सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पश्चिमी क्षेत्र के घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.


सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन जारी होने के कारण मुठभेड़ स्थल, जवानों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा रही है. सुरक्षाबलों की सुरक्षा को देखते हुए यह एहतियात बरता जा रहा है.
विस्तृत जानकारी बाद में
सुकमा पुलिस ने कहा है कि ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद मुठभेड़ से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. अभी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है और इलाके में सघन सर्चिंग की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें