संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से शुरू हुए धान खरीदी के बीते 13 दिनों में 5 लाख 53 हजार 612 किसानों से 19 लाख 24 हजार 794 टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है. इसी बीच धान कोचिए भी सक्रिय हो गए हैं. लोरमी SDM ने धान कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
राजधानी में दिनदहाड़े उठाईगिरी, कैनरा बैंक से 4 लाख रुपए से भरा बैग पार, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
मुंगेली। लोरमी में धान खरीदी की शुरुआत होने के बाद से क्षेत्र में लगातार बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं, जिनके द्वारा धान खरीदी केंद्रों में प्रभारियों की मिलीभगत से धान खपाया जा रहा है. वहीं खरीदी केंद्रों में अवैध रूप से धान की बिक्री न हो इसके लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर सभी धान खरीदी केंद्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
इसी कड़ी में लोरमी एसडीएम और तहसीलदार ने खरीदी केंद्र ले जा रहे बिचौलियों के धान को पकड़ने की कार्रवाई की. जहां खुड़िया धान खरीदी केंद्र ले जाते ट्रैक्टर और पिकअप को रोककर पूछताछ की.
DCM ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर युवक की मौत, ढांढस बंधाने पहुंचे सदर विधायक
वहीं धान से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाने पर 440 बोरा धान वाहन सहित जब्त किया गया, जिसे खुड़िया चौकी को सुपुर्द किया गया है. इस बीच खुड़िया गांव के एक घर से 183 बोरी अवैध धान जब्त किया गया, जिसके बाद उक्त घर को सील कर दिया गया है.
नशे में धुत्त प्रधान आरक्षक ने जमकर किया हंगामा, महिलाओं से किया दुर्व्यवहार, SP ने किया सस्पेंड
वहीं इस मामले में लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि खुड़िया धान खरीदी केंद्र की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर जिलाधीश के निर्देश पर आज खुड़िया के आसपास क्षेत्र में गहन जांच की जा रही थी, जिसमें कुछ गाड़ियां ऐसी थी, जिनके पास धान से सम्बंधित दस्तावेज नहीं थे. ये गाड़ियां भी बाहर की थी, जिन्हें जब्त कर खुड़िया चौकी को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक