रायपुर. राजधानी से लगे तुलसी गांव में 2 मासूमों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे गांव के ही सरकारी स्कूल में पहली क्लास में पढ़ते थे. बताया जा रहा कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन के बाद से दोनों बच्चे लापता थे, जिसकी लाश आज गांव में अवैध उत्खनन से बने तालाब में मिली. इस हादसे से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है. मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि बुधवार दोपहर मध्यान्ह भोजन के बाद प्राथमिक शाला तुलसी से केके गगन यादव पिता नरेंद्र यादव उम्र 6 वर्ष एवं यश धीवर पिता तिलक धीवर उम्र 6 वर्ष शौच के लिए पीछे तालाब गए थे, जिसके बाद वह वापस नहीं आए.

बच्चों के लापता होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी खोजबीन में जुटी रही, लेकिन वह बच्चे नहीं मिले. आज दोनों की लाश तालाब में मिली है. दोनों बच्चो तुलसी गांव के ही रहने वाले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.