(CG Budget Session 2023) रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में BJP के कार्यकर्ताओं को जिलाबदर के मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कलेक्टर को बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर जिलाबदर (CG Budget Session 2023) करने की कार्रवाई करने का आदेश किसने दिया. इस पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि पुलिस पर हमला किया, जिलाबदर की कार्रवाई एकदम सही है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को आंदोलन का अधिकार नहीं है क्या ? ये आपातकालीन आचरण है. हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान (CG Budget Session 2023) करोगे तो विपक्ष में आने लायक़ नहीं रहेंगे. सरकार कार्यकर्ताओं को कुचलने का काम कर रही है.

वहीं मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कैलाश चंद्रवंशी, सौरभ सिंह के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस पर हमला किया. जिलाबदर की कार्रवाई एकदम सही है. वहीं बृजमोहन ने विरोध किया, तो विपक्ष की नारेबाज़ी शुरु कर दी.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दबाने की (CG Budget Session 2023) कोशिश करेंगे, मैं चेतावनी देता हूं वो बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दबा नहीं पाएंगे. राजनीतिक रूप से कुचलने की मानसिकता ठीक नहीं है.

वन मंत्री मोहम्मद अकबर (CG Budget Session 2023) ने कहा कि जिन लोगों पर कार्रवाई हुई है. केशव प्रसाद चंद्रा और सौरभ सिंह उन पर पहले से कई केस हैं. उन पर की गई कार्रवाई पूरी तरीके से सही है. पुलिस पर हाथ उठाने वालों पर कार्रवाई तो होगी ही. जिस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया.

‘जिला बदर’ क्या होता है ? (CG Budget Session 2023)

जिला बदर का मतलब वह प्रशासनिक कार्रवाई है, जिसमें आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त व्यक्तियों को कुछ निर्धारित समय के लिए जिला से बाहर कर दिया जाता है. यह कार्रवाई जिला के वरीय अधिकारियों के द्वारा किया जाता है और ज्यादातर चुनाव के समय किया जाता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus