सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए एनपीएस के स्थान पर फिर से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की घोषणा की है. इस घोषणा से खुशी से फूले नहीं समा रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नागरिक अभिनंदन की घोषणा की है.

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. छत्तीसगढ़ में एनपीएस के दंश से पीड़ित तकरीबन 3 लाख कर्मचारी एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है. शासकीय सेवक एवं उनके परिवार के हित में छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्णय का स्वागतयोग्य है.

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे ने पुरानी पेंशन स्कीम को कर्मचारियों के लिए बुढापे की लाठी बताते हुए इसकी बहाली पर खुशी जताई है. उन्होंने इसके साथ इस स्कीम को लागू कर रहे सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को बधाई दी है.