रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विवेकानंद सरोवर में लगे छत्तीसगढ़ लोक माटी शिल्पा संसार के अवलोकन करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद दिवाली की तैयारी शुरू हो जाती है. साफ़ सफ़ाई का दौर शुरू हो जाता है, इसी बीच आदिवासी महोत्सव का भी आयोजन किया गया है.
यहां त्योहार को देखते हुए जितने भी स्टॉल लगे हैं सभी महिला स्व सहायता समूह ने लगाया है सभी के घर में दीप जले हमारी ज़िम्मेदारी है दीप बनाने वाले बेच सके और ज़रूरतमंद को दीप मिल सकें इसलिए स्टॉल लगाया गया है.
तो वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाहरी समान के बजाए ल स्थानीय सामान को ख़रीदें जिससे इन लोगों के घर में भी रोशन हो सके और दिवाली मना सकें गोबर एवं मिट्टी के लिए जलाए.
लल्लूराम डॉट कॉम की इस खबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया Tweet, आप भी इश खबर को जरूर पढ़े
अगर संकल्प दृढ़ हो तो अवरोधों पर विजय प्राप्त कर इतिहास रचा जा सकता है।
तखतपुर के विजय कैवर्त सीजी पीएससी परीक्षा में ‘विजय’ प्राप्त कर सहायक कर आयुक्त के रूप में चयनित हुए हैं।https://t.co/bEsOJhGLL8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 30, 2021