सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ से एक वक्त की सबसे बड़ी खबर है. राजधानी रायपुर में विदेश से लौटे करीब 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक विदेश से अब तक 1100 यात्री प्रदेश लौटे हैं.
इस मामले में डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा कि विदेश से लौटे 5 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. 193 लोग लापता हैं. यात्रियों ने ग़लत पता और ग़लत नम्बर नोट कराया है. अब तक रायपुर में ओमीक्रोन के एक भी केस नहीं मिले हैं. 1100 लोगों में 684 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
1100 लोगों में 684 लोगों का कोरोना टेस्ट में अब तक 5 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. बाकी सैम्पलों की जांच की जा रही है. कुछ लोगों को होमक्वारेंटाइन किया गया है. करीब 193 लोगों की ट्रेसिंग नहीं हो पाई है. उनकी खोजबीन जारी है.
जानकारी छुपाने वालों का पता नगर निगम कर रही है. विदेश से आये यात्री गलत और बड़े एरिया का नाम बता देते हैं. जहां हजारों की तादाद में घर है, इसलिए उन्हें ढूंढने में परेशानी आती है. यात्रियों को पोस्टल पता बताने चाहिए, जिससे उन्हें ढूंढने में आसानी हो. कुछ लोग गलत मोबाइल नंबर बताते हैं. इस कारण उन्हें ढूंढने में और दिक्कतों का सामना करता है, लेकिन कोशिश लगातार की जा रही है और उन लोगों का पता लगा लिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक