Chhattisgarh Corona News: देशभर में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है. आज छत्तीसगढ़ के सुकमा में कोरोना विस्फोट होने से हड़कंप मच गया था. सुकमा में कोबरा के 38 जवान पॉजिटिव पाए गए थे. अब फिर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के कन्हारगांव स्थित सशस्त्र सुरक्षा बल के 5 जवान कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया है.
भानुप्रतापपुर में लम्बे अंतराल के बाद कोरोना केस मिलने से आम लोगों में दहशत का माहौल है. सभी जवानों को आइसोलेट किया गया है. क्षेत्र को कांटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.
बता दें कि इसके पहले सुकमा में कोरोना विस्फोट हुआ था. ये सभी जवान चिंतागुफा के तेमेलवाड़ा कैंप के बताए जा रहे हैं. कोबरा के इन 200 जवानों में से 75 का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 38 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी जवानों को कैंप के बैरक में ही क्वारंटीन कर दिया गया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक