सत्यपाल राजपूत, रायपुर। देशभर में छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ कोरोना टीकाकरण के मामले में चौथा स्थान मिला है. 45 वर्ष से अधिक आयु समूह को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज देने में छत्तीसगढ़ राज्य का स्थान देशभर में चौथा है. देशभर में सिर्फ लद्दाख, सिक्किम और त्रिपुरा ही छत्तीसगढ़ से आगे है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें: रायपुर के निजी अस्पताल में कोरोना इलाज के नाम पर लूट, BJP नेता ने किया स्टिंग
इसके अलावा 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग की बात करें तो छत्तीसगढ़ पूरे देश में लद्दाख, राजस्थान, सिक्किम और त्रिपुरा के बाद पांचवें स्थान पर है. राज्य की कोविड 19 वैक्सीनेशन की स्टेट नोडल अधिकारी और मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि यह जानकारी आज सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत शाासन की अध्यक्षता में आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में साझा की है.
उन्होंने बताया कि कल तक प्रदेश में 50 लाख 55 हजार से अधिक केाविड 19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी थी, जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के लगभग 67% -39 लाख 57 हजार 264 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. इसी आयु वर्ग के 1 लाख 74 हजार 184 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है. इसके अलावा 88 प्रतिशत हेल्थ केयर वर्कर, 92 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर को भी वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें: रायपुर के निजी अस्पताल में कोरोना इलाज के नाम पर लूट, BJP नेता ने किया स्टिंग
टीकाकरण नोडल डॉक्टर प्रियंका ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड -19 के विरुद्ध टीकाकरण के लिए पात्र सभी हितग्राहियों से अपील भी की है कि उन्होंने अगर अब तक टीकाकरण नहीं कराया है तो ज़रूर करा लें- जिससे वे संक्रमण से होने वाली गम्भीर बीमारी से बच सकें.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें