मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले के मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू की टीम ने 12 लाख रुपए के हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 150 ग्राम चिट्टा और 53 हजार रुपए नगद भी जब्त किया है।

दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग हेरोइन लेकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस 18 अप्रैल को कृषि उपज मंडी सिकोला भाठा दुर्ग के पास पहुंची और निगरानी करने लगी। टीम ने देखा कि दो व्यक्ति चिट्टा हेरोइन बेच रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर जिला फिरोजपुर (पंजाब) निवासी गुरूदेव सिंग और वर्तमान में भिलाई के वैशाली नगर निवासी राजविन्दर सिंह उर्फ लड्डू को गिरफ्तार किया है।

लड्डू भी मूलतः ग्राम तालवंडी जिला अमृतसर पंजाब का रहने वाला है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चिट्टा को पंजाब से लाकर उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने गुरूदेव सिंह के कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर एक प्लास्टिक के पन्नी में 150 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) जब्त की, जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपए आंकी गई है।