रायपुर। राजधानी पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर IPL 2021 क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले कारोबारी और खाईवालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. ये सटोरिए महंगी BMW औऱ दो अन्य कारों में घूम-घूमकर IPL मैच में सट्टा खिला रहे थे. इस बात की भनक साइबर टीम को लगी और सटोरियों के पते पर टीम धमक पड़ी. सट्टा संचालित करते 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक IPL क्रिकेट- 2021 के मैच में सट्टा खिलाया जा रहा था.सनराईजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान राॅयल्स मैच के दौरान क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे थे. इसी बीच साइबर सेल और थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. आरोपी महंगी BMW और स्विफ्ट चारपहिया वाहनों में घूम-घूमकर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहे थे. क्रिकेट सट्टा खिलने वालों से नगदी रकम बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक विकास अग्रवाल और राहुल अग्रवाल ने किशन अग्रवाल के आई.डी. से लाइन लेकर सट्टे का संचालन किया जा था . किशन अग्रवाल पकड़े जाने के डर से सट्टा संचालित करने के लिए इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के माध्यम से स्वयं की ID बनाई थी. सटोरियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, नगदी 11,500/- रूपये, महंगी बी.एम.डब्ल्यू, जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रूपये, स्विफ्ट की की कीमत लगभग 7 लाख रूपये और लाखों रूपए के सट्टा का हिसाब जब्त किया गया है.
पुलिस ने बताया कि सट्टा संचालित करने के लिए सटोरियों द्वारा बनाए गए आई.डी. में कुल 6 करोड़ 40 लाख रूपए जमा कराए गए रकम को फ्रीज्ड़ कराया जा रहा है. सटोरियों के खिलाफ थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 209/21 धारा 4क जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. गिरफ्तार सटोरियों से इस व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत से पूछताछ की जा रही है, जो भी नाम सामने आएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक