मनेंद्र पटेल, दुर्ग. दो शातिर चोरों को पकड़ने में खुर्सीपार पुलिस को सफलता मिली है. इस चोरी के साथ ही पुलिस को सालभर पुरानी चोरी का भी सुराग मिल गया. यह चोरी भी इन्ही चोरों ने की है. पूरे मामले का खुलासा आज एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने किया.

एएसपी राठौर ने बताया कि पिछले दिनों खुर्सीपार थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका ई-रिक्शा चोरी हो गई है. इसके बाद क्राइम ब्रांच और खुर्सीपार थाने की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और पुराने आदतन अपराधियों से पूछताछ की तो मुखबीर ने आदतन चोर मेराज आलम द्वारा चोरी करने की खबर दी. पुलिस ने उसे और उसके एक और साथी को धर दबोचा.

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने ई- रिक्शा चुराने की बात स्वीकारी. वहीं पिछले वर्ष अगस्त में एक आर्मी जवान के यहां हुई जेवरातों की चोरी करना भी स्वीकारा. अच्छी बात यह रही कि सालभर बाद भी उसने पकड़े जाने की डर से जेवरात नहीं बेचे थे. पुलिस ने चोरी किए पूरे गहनों चोरों से जब्त किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक