शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में सरेराह नेशनल हाइवे पर मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें युवकों के साथ-साथ युवतियां भी मारपीट करते नजर आ रहीं है. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में पार्टी करने के बाद युवक तेज रफ्तार में कार चला रहे थे. इसी बीच ओवरटेक करने पर दूसरे कार चालक के साथ विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के युवकों के बीच सरेराह जमकर लात-घूंसे चले. वहीं युवतियों भी इस घटना में शामिल रहीं. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैऔर तीन कार भी जब्त किया है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

तेलीबांधा थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक बीती रात 12.00 से 12.15 के बीच जोरा ओवर ब्रिज में वाहन पास करने (साईड लेने) के नाम पर दो पक्षों में मारपीट हो गया. जिसमें घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर 10 आरोपियपन को गिरफ्तार किया है साथ ही 3 कार भी जब्त किया है.

मामले में प्रार्थिया डिंपल ईसरानी की ओर से अपराध क्रमांक 643/23 धारा 294,323,341,506,147 भादवि पंजीबद्ध कर मामले के समस्त 07 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है.

जिसमें आरोपी

  1. आकाश शर्मा पिता प्रवीर शर्मा
  2. राहुल वैष्णव पिता बालेश्वर वैष्णव
  3. गौतम सिंह राजपूत पिता मंगल सिंह
  4. रवरी भारती पिता रविकुमार भारती
  5. आसिमा लाल पिता आसित लाल
  6. अपूर्व भट्टाचार्य पिता आशीष भट्टाचार्य
  7. अजय महापात्र पिता जुगल महापात्र

ये सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद अमलीडीह में छिपे हुए थे, जिनकी पुलिस टीम ने पतासाजी कर गिरफ्तार किया. इस दौरान आरोपी और वाहन चालक शराब पी रखे थे, जिसपर मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 भी जोड़ी गई और एक स्विफ्ट डिजायर MP 18 CA 0965 और एक स्विफ्ट CG 04 HX 9519 भी जब्त किया गया.

इसी तरह दूसरे प्रकरण में प्रार्थिया रावरी भारती के साथ मारपीट और दांत से काट कर चोट पहुंचाए जाने के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644/23 धारा 294,323,506,34 भादवि दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जिसमें आरोपी

  1. शैलेश इशरानी पिता नरेश ईसरानी
  2. डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी
  3. आकाश सचदेव पिता अशोक सचदेव तीनो निवासी महावीर नगर

इसमें में भी आरोपी वाहन चालक के शराब सेवन कर ड्राइविंग करते हुए पाए जाने पर मामले में मोटर व्हीकल की धारा 185 भी जोड़ी गई और एक ईको स्पोर्ट वाहन क्रमांक CG 04 NF 3400 भी जब्त की गई है.

एक दिन पहले भी हुई मारपीट की घटना

एक दिन पहले रायपुर के तेलीबांधा इलाके में शराब के नशे में तीन युवतियों ने जमकर हंगामा मचाया. बताया जा रहा है कि इन युवतियों की कार ने पहले एक कार को ठोका. फिर पीछे से आ रही दूसरी कार से इनकी टक्कर हो गई. जिसके बाद इनके बीच आपस में जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है। तेलीबांधा थाने में एक पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें