वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला को पुस्तैनी मकान को बेचकर नया मकान दिलाने का झांसा दिया और 9 लाख रुपये लेकर धोखधड़ी की थी. यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, चांटीडीह के शीतला मंदिर के पास रहने वाली 60 वर्षीय कमला पांडेय का पुस्तैनी मकान करीब 3 डिस्मिल में बना है. जहां पर पानी का निकासी नहीं होने से वह उस मकान को बिक्री कर नया मकान खरीदी करना चाहती थी. शीतला मंदिर पूजा करने जाने से पुजारी पंकज परासर दुबे से उसकी जान पहचान हो गई. उसने इस संबंध में पुजारी से चर्चा की थी, जो इसके पुस्तैनी मकान को बिक्री कराकर डीएलएस कॉलेज के पास नया मकान दिखाकर उक्त मकान को दिलाने का आश्वासन दिया जिसके झांसे में महिला आ गई.

पंकज परासर दुबे ने पुस्तैनी मकान को 12,00,000 रुपये में बिक्री करवा दिया. बिक्री रकम में से NEFT के माध्यम से और नगदी 50000 रु. कुल 9 लाख 17 हजार रूपये अपने पास रख लिया और दूसरा मकान नहीं दिलाया. बुजुर्ग महिला आरोपी से नया मकान दिलाने की बात करती तो वह घुमाने लगा, परेशान होकर उसने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी पंकज दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, उसके खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.