आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजे की तस्करी जारी है. हर रोज लाखों रुपये का गांजा पकड़ा जा रहा है. इसी बीच लग्जरी कार से गांजा तस्करी करते उत्तर प्रदेश के 2 आरोपियों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत 3 लाख आंकी गई है.

थाना प्रभारी बुदराम नाग ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा कार में अवैध रूप से गांजा की तस्करी ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर किया जा रहा है.

सूचना पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगरनार बुधराम नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए धनपुंजी चेक पोस्ट की ओर रवाना किया गया था.

पुलिस की टीम धनपुंजी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी कार क्रमांक यूपी-13- ए.ए. 3400 को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया, जिसमें 2 व्यक्ति मिले. उनसे पूछताछ करने पर अपना पवन कुमार राजपूत और नरेन्द्र कुमार दोनों निवासी उत्तर प्रदेश का होना बताए.

वाहन की तलाशी के दौरान कार के डेस बोर्ड और चेम्बर बाक्स में कुल 60 किलोग्राम गांजा मिला, जिसके संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद आरोपियों को 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया.