वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दीगर राज्यों से नशीले सीरप खरीदकर खपाने के फिराक में घूम रहे थे. इसी बीच दो आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इन आरोपितों से पुलिस ने 340 नग ESKUF COUGH SYRUP जब्त किया है, जिसकी अनुमातित राशि 60 हजार रूपए आंकी गई है.

इस सम्बन्ध में कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि आरोपी राजू शंकर और मोहन यादव नशीली सीरप बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, जिन्हें दयालबंद इलाके में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

इन आरोपियों के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस आगे की विवेचना में जुटी हुई है. इसके पहले भी पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कई कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन नशे के सौदागर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में तुले हैं.