शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी पुलिस इन दिनों क्रिमिनल्स पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. शातिर बदमाश एक बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ से बच नहीं पा रहे हैं. 24 घंटे के भीतर गिऱफ्तार किए जा रहे हैं. पुलिस ने चाकू से हमलाकर घायल करने के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में 2 शातिरों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपियों की उम्र लगभग 19 से 20 साल के हैं. 

पहली वारदात और अरेस्टिंग

केदार नाथ साहू ने थाना गोबरानवापारा में शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 फरवरी की रात उसके नाना हीरालाल साहू को कोई अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया है.  पेट से खून निकल रहा है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 114/22 धारा 397 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए. इसके बाद साइबर सेल की मदद से पतासाजी की गई. घटना के संबंध में आहत हीरालाल साहू, प्रार्थी और उसके मामा से विस्तृत पूछताछ की गई.

घटना के संबंध में आसपास के लोगाों से भी विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही मुखबिर लगाया गया. इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि महासमुंद निवासी आर्यन तिवारी जो वाहन में हेल्पर का काम करता है, कुछ दिनों पूर्व हीरालाल साहू के दुकान के गल्ला से नगदी रकम चोरी करते पकड़ा गया था, जिस पर प्रार्थी केदार नाथ साहू एवं अन्य लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट की थी.

संदेह के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा आर्यन तिवारी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने वह बार-बार अपना बयान बदलकर टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था. कड़ाई से पूछताछ करने पर आर्यन तिवारी द्वारा अपने साथी नईम अली के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट की नगदी रकम 2,000/- रूपये और घटना में प्रयुक्त 1 नग बटनदार चाकू जब्त किया गया है.

दूसरी वारदात और अरेस्टिंग

लव कुमार सिंह ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई. वह अपने दोस्त से मिलने उसके घर शिवानंद नगर गया था. रात करीबन 11ः30 बजे अपने घर वापस आने निकला था. इसी दौरान शिवानंद नगर स्थित एक घर के सामने पीछे से किसी व्यक्ति ने प्रार्थी को आवाज दी. प्रार्थी नहीं सुना और आगे बढ़ गया, तभी उसके सामने दो लड़के आकर क्यों नहीं सुनता कहकर अश्लील गाली देकर जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के पेट में वार कर दिए. इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 140/22 धारा 307, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया.

पुलिस ने प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही आरोपियों के हुलियों के संबंध में भी पूछताछ की गई. टीम के सदस्यों को घटना स्थल और उसके आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया. इस दौरान घटना में संलिप्त आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने में सफलता मिली.

आरोपियों की पहचान खमतराई निवासी मेघनाथ साहू एवं लोकेश यादव के रूप में की गई. टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपी मेघनाथ साहू एवं लोकेश यादव को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा प्रार्थी का मोबाइल फोन लूटने के उद्देश्य से उस पर चाकू से वार करना बताया गया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 नग चाकू ज्बत कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है.