कटघोरा। कोरबा एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वंदना पावर प्लांट में हाई टेंशन तार चोरी के पांच आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. कटघोरा पुलिस ने चोरी मामले में कार्रवाई की है. आरोपियों के पास से चोरी के सामान भी बरामद कर लिए गए हैं.
दरअसल, चोरों ने 400 केवी टावर का फुटिंग चोरी कर लिया था, जिसके बाद एसपी भोजराम पटेल ने चोरों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 5 आरोपियों को धर दबोचा है. बिजली तार की चोरी से 4 जिलों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई थी.
आरोपियों के पास से बिजली टावर के लोहे का एंगल, एल्युमिनियम तार का केबल, एल्युमिनियम बिजली तार बरामद किए गए हैंं. आरोपी मोहम्मद सलमान के कब्जे से 5 नग बिजली टावर के लोहे का एंगल और 50 मीटर एल्युमिनियम बिजली तार जबित किया गया है.
वहीं आरोपी विजय अग्रवाल के कब्जे से 5 नग बिजली टॉवर के लोहे का एंगल करीबन 50 मीटर एल्युमिनियम बिजली तार, 6 नग एल्युमिनियम तार का केबल, अशोक कुमार के कब्जे से 5 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल, नागेश्वर के कब्जे से 4 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल, देवांश देवांगन के कब्जे से करीबन 50 मीटर बिजली का एल्युमिनियम तार जब्त किया गया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक