शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले कुछ दिनों मेंचाकूबाजी की वारदातें अचानक से बढ़ने लगी हैशहर के अलग-अलग इलाकों में मामूली विवाद को लेकर खुलेआम लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया जा रहा है. इलाके के बदमाश अपना वर्चस्व दिखाने के लिए इन दिनों चाकूबाजी की वारदात को आम बना दिए हैं. कभी भी कहीं भी किसी पर भी सिर पर अपराध सवार आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बदमाशों के इस खूनी खेल से लोगों में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- वारदात के बाद वारदात: राजधानी में आखिर क्यों नहीं थम रही चाकूबाजी, 2 अलग-अलग जगहों पर हमले से सड़क पर बिखरा खून, जानिए 1 महीने की वारदातें ?

राजधानी रायपुर में पिछले दो दिनों की बात करें, तो चाकूबाजी की 5 बड़ी वारदातें हुईं हैं, जिसमें 2 युवकों की मौत हुई है. तो वहीं 3 युवक अब भी घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. हालांकि पुलिस ने इन सभी चाकूबाजी और हत्या की अपराध करने वाले 3 नाबालिग समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि अपराध के कई आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं.

केस 1- 22 अगस्त-2021

रविवार की देर रात वीआईपी रोड स्थित फुंडहर में चाकूबाजी की वारदात हुई थी. वीआईपी रोड इलाके के मोंगली रेस्टुरेंट के सामने मामूली विवाद पर 5 बदमाशों ने मिलकर इशाक अली पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किया था. वारदात को अंजाम देते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इशाक अली को गंभीर अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि पुलिस ने तत्काल आरोपियों की पतातलाश कर गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को मो.फैज, सौरभ ठाकुर, फहीम खान, सोनू रजा, और फराज कादिर ने अंजाम दिया है. आरोपियो के कब्जे से लग्जरी कार और धारदार हथियार बरामद किया गया है.

केस 2- 22 अगस्त-2021

शहर के आजाद चौक इलाके के रामकुंड स्थित धर्मेंद्र निर्मलकर पर आधादर्जन से अधिक युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. जानकारी मुताबिक इनके बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही थी. जिसे लेकर अचानक पहुँचे युवको ने धर्मेंद्र निर्मलकर पर जानलेवा हमला किया है. घटना के बाद पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इस वारदात में दीपक दास, नारयण निषाद, अशोक बाघ, अजय यादव, विजय यादव, पंकज रामटेक, प्रेम निषाद को गिरफ्तार किया है.

केस 3- 23 अगस्त-2021

खमतराई इलाके के डबरी तालाब के रविवार-सोमवार की दरमियानी रात युवक जयप्रकाश देहरे की हत्या कर दी गई. इस घटना में हत्या का आरोपी गोलू ध्रुव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी और मृतक पूर्व परिचित बताए जा रहें है. इनके बीच पिछले कुछ समय से रंजिश चल रही थी. जिसके चलते आरोपी ने मौका देख जयप्रकाश देहरे के सर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया.

केस 4- 23 अगस्त-2021

शहर के भनपुरी इलाके में भी उसी रात हत्या की एक और वारदात सामने आई थी. इस वारदात में कोमल साहू नामक व्यक्ति की चाकुओं से वार कर हत्या की गई थी. सोमवार की अलसुबह सेंदवारा तालाब के पास मृत अवस्था में युवक का शव मिला था. बताया जा रहा कि कोमल साहू इलाके का निगरानी बदमाश है. हालांकि पुलिस ने घटना में संलिप्त 3 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है.

केस 5-  24 अगस्त-2021

राजधानी में गैंगवार के चलते फिर चाकूबाजी हुई है. जानकारी के मुताबिक गुढ़ियारी इलाके में सट्टा और नशे के कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई के चलते चाकूबाजी हुई है. इस वारदात में शामिल शातिर आरोपियों का गाली गलौज करते वीडियो भी सामने आया है. गैंग के 15-20 लड़कों ने बीच सड़क पर जमकर गाली गलौज की. आरोपियों ने प्रेमनगर निवासी मयूर बरबस पर हमला किया है. चाकूबाजी के 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 3 आरोपी अब भी फरार हैं. जिसकी तलाश गुढ़ियारी पुलिस कर रही है.

इसे भी पढ़िए- BIG BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदातें, 2 गुटों में बलवा, 6 लोग से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी की वारदातें हुईं थीं, जिसमें खमतराई इलाके के 2 युवकों की हत्या भी हुई है. पुलिस ने घटना में संलिप्त 3 नाबालिग समेत कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

गौरतलब है कि रायपुर जिले में पिछले माह में अलग-अलग अपराधों के 793 केस दर्ज किए गए थे, जिसमें ज्यादातर पुलिस को सफलता हाथ लगी है, लेकिन इन अपराधों में हत्या की 5 वारदातें हुई हैं, जबकि हत्या की प्रयास के 10 मामले दर्ज किए गए हैं.  अगर जून महीने की बात करें, तो जिले में कुल 853 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से हत्या की 7 वारदातें हुई थी. हत्या की प्रयास के लगभग 10 मामले पंजीबद्ध किए गए थे. अगस्त महीने की बात करें, तो अब तक दर्जन भर से अधिक चाकूबाजी की वारदातें हुई हैं, जबकि कई ऐसे भी चाकूबाजी और गैंगवार की वारदातें हुई हैं, जो पुलिस तक पहुंची ही नहीं. शहर के कई थाने इलाके ऐसे हैं, जहां अपराधियों में खौफ नहीं है, जो बेधड़क वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़िए- BREAKING: राजधानी में नहीं थम रही चाकूबाजी की वारदात, एक और युवक को बदमाशों ने किया घायल

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक