लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। डौंडी थाना क्षेत्र ग्राम अङजाल में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बड़ी घटना घट गई. आर्मी जवान की दूसरी पत्नी के कनेर के फल खाने से मौत की खबर गांव वालों को लगी. जानकारी के अनुसार पहले से शादी शुदा आर्मी जवान हेमंत हल्बा को डौंडी थाना क्षेत्र के भोलाई पारा गांव की रहने वाली एकता रावटे से प्यार हो गया. इतना ही नहीं उसकी दूसरी पत्नी घर में थी, उससे भी लव मैरिज किया था, लेकिन अचानक प्यार फिर परवान चढ़ा और दूसरी लड़की के साथ आर्य समाज में शादी कर ली.

शादी के बाद अपने साथ जम्मू कश्मीर ले गया. इस वक्त दूसरी पत्नी घर में ही थी. दो महीने से दोनों एक साथ रह रहे थे. लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पता चला कि दोनों जम्मू में हैं. पुलिस ने दोनों को डौंडी थाना बुलाया और दोनों के परिवार के लोगों को 6 जनवरी को थाने बुलाया. जहां लडक़ी ने बालिग होने का हवाला देते हुए लड़के के साथ रहे जाने पर अड़ गई और लड़के के घर चली गई.

लड़के वालों ने लड़के के बड़े पापा के घर में नई दुल्हनियां को रखा. जहां दो दिन भी नहीं रही कि मौत के मुंह में समा गई. सुबह बताया जा रहा है कि लड़की ने जहरीला पदार्थ का सेवन किया है, जिसके बाद बालोद जिला अस्पताल लाया गया था. जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया. हालांकि यह बात अभी भी स्पष्ट नहीं हुई है कि उसकी संदेहास्पद मौत कैसे हुई है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

पुलिस के अनुसार सेना के जवान हेमन्त हल्बा डौंडी ब्लॉक के ग्राम अड़जाल का रहने वाला है. जिनका कुरुटोला के एकता रावटे के साथ काफी लंबे समय से दोस्ती थी. दिवाली में दोनों ने विवाह करने का निश्चय किया और फरार हो गए. दो माह तक जम्मू में रहने के बाद 6 जनवरी को वापस लौटे थे. इसी दरमियान यह घटना घट गई.

गर्भ में पल रहा था 2 माह का बच्चा

यह मामला इसलिए भी संवेदनशील है क्योंकि लड़की पक्ष के लोगों का आरोप है कि लड़की के पेट में 2 माह का बच्चा पल रहा था. गुरुवार को भी डौंडी थाना में अपने पति हेमन्त के साथ स्वेक्षा से रहने की बात स्वीकार की थी. दोनों पक्षों के बीच खींचातान के युवती की मौत कई प्रकार के संदेहों को जन्म देता है. बालोद पुलिस के अनुसार लिखापढ़ी की कार्यवाही करने के बाद शव लड़के पक्ष को दी गई है. हालांकि हॉस्पिटल में दोनों तरफ से लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला