प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कवर्धा जिले में स्वतंत्रता दिवस पर जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते लाठी-डंडों, तलवार और अन्य हथियारों से खुलेआम मारपीट में बदल गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने सरेआम तलवार लहराते हुए वार किए, जिससे गांव में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। यह घटना पांडातराई थाना क्षेत्र के धोबघट्टी गांव की है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 और पांडातराई पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने मामले में शामिल लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।