भिलाई। दुर्ग जिले की सुपेला पुलिस ने सेक्स रैकेट (sex racket) मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मो. शाहिद है, जो इलाहाबाद का रहने वाला है. आरोपी पर आरोप है कि वह लड़कियां लेकर आता था. होटल में सभी अरेजमेंट करने के बाद रैकेट (sex racket) को ऑपरेट करता था. पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

भिलाई के नेहरू नगर स्थिति राजश्री होटल (Rajshree Hotel) में भी आरोपी ने सैक्स रैकेट (sex racket) को ऑपरेट कराया था, तब पुलिस ने रेड (police raid) मारकर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को मो. शाहिद के बारे में तगड़ा इनपुट मिले थे.  शाहिद लंबे समय से फरार चल रहा था. इसी बीच पुलिस को आरोपी इलाहाबाद में की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें:  CG BREAKING: पुलिस की 13 टीम ने 16 स्पा सेंटर्स में दी दबिश, कई स्पा सेंटर्स में बंद पाए गए लोग, जानिए पूरी अपडेट

बता दें कि 3 सितंबर को पुलिस ने स्पा सेंटर्स (spa centers) के खिलाफ कार्रवाई की थी. दुर्ग पुलिस की 13 टीम ने 16 स्पा सेंटर्स में दबिश दी थी. शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग स्पा सेंटर्स में पुलिस की टीम पहुंची थी. जहां चेकिंग की थी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर के 16 स्पा सेंटर पर दुर्ग पुलिस की स्पेशल टीम के द्वारा रेड की कार्रवाई की गई थी, जिसमें 13 थाना प्रभारियों ने छापेमारी कार्रवाई कर स्पा सेंटर को चेक किया था, जिसमें कुछ स्पा सेंटर बंद पाए गए थे.

पुलिस ने कल बंद पाए गए स्पा सेंटर के मालिकों को बुलाकर गवाहों के सामने खुलवाया था. इस बीच ब्लू एलासा स्पा, ओरा स्पा को चेक करने पर कुछ लोग अंदर पाए गए थे, जिससे पूछताछ पर बताया गया कि किसी ने बाहर से लॉक कर दिया था, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की थी.

इन सेंटर्स के खिलाफ कार्रवाई
एसेंस स्पा मॉल, सेंस स्पा मॉल, सेंसेशन स्पा मॉल, ओरा थाई स्पा मॉल, अवनी ट्रू स्पा मॉल, ब्लू एलासा स्पा मॉल,अंगम स्पा जुनवानी , लक्सी स्पा जुनवानी, ली स्पा जुनवानी, स्वादिका स्पा सुपेला, जारा स्पा सुपेला, हमर स्पा जुनवानी , लग्जरी स्पा जुनवानी, राजश्री स्पा नेहरू नगर, रोज स्पा होटल सूर्या, जैस्मिन स्पा फ्लोरेट होटल, एलीट स्पा सुपेला के खिलाफ हुई थी कार्रवाई.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus