नरेश शर्मा, रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच मै जुट गई है। यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरपाली गांव की बस्ती से दूर डीपा पारा में पंचराम राठिया के घर की परछी में कल दोपहर बलराम सारथी, 30 साल, निवासी गाला, थाना पत्थलगांव की खून से सनी लाश मिली है। मृतक के चेहरे व सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद हत्या की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए गांव के ग्रामीणों के अलावा परिजनों से पूछताछ कर रही है।

4-5 साल पहले किया था प्रेम विवाह

गांव के ग्रामीणों के अनुसार करीब 4-5 साल पहले जशपुर जिले के ग्राम गाला निवासी बलराम सारथी ने घरघोड़ा के बरपाली निवासी एक लड़की से प्रेम विवाह किया था और वर्तमान में दोनों के तीन बच्चे हैं। एक सप्ताह पहले ही बलराम सारथी अपने ससुराल बरपाली आकर यहीं रह रहा था।

संदेहियों से पूछताछ जारी

कल दोपहर दो बजे बलराम की लाश मिलने की जानकारी के बाद घरघोड़ा पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंची। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ दिन पहले बलराम का ससुराल पक्ष के लोगों के साथ कुछ विवाद भी हुआ था। पुलिस हत्या के इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।