छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छपने से कांग्रेस जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना गुस्से से आग बबूला हो गए. पत्रकारों ने कांग्रेस नेता सुभाष सुराना पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्रकारों ने कहा कि नेता ने कुछ लोगों को खिला-पिलाकर पत्रकार कार्यालय का घेराव करा दिया. पत्रकार को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दिलाई, जिसके बाद पत्रकारों में नारजागी देखने को मिली.
जिले के सभी पत्रकारों ने ठेकेदार सुभाष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पत्रकारों ने उनके सारे निर्माण कार्यों की जांच की मांग की है. साथ ही कार्यालय घेराव मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है, जिस पर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी डाॅ पल्लव ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर सुभाष सुराना के इशारे पर कुछ लोगों ने समाचार पत्र के कार्यालय का घेराव किया था. घेराव से पहले ये सारे लोग सुभाष सुराना के घर पहुंचे थे. यहीं से इस घटनाक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी. इस तरह कार्यालय घेराव की घटना देखते ही देखते सारे प्रदेश में फैल गई. प्रदेश स्तर पर भी सुराना के इस कृत्य की किरकिरी हो रही है.
काॅल डिटेल खंगालेंगे- एसपी
एसपी डाॅ पल्लव ने बताया कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार के कॉल डिटेल खंगाले जाएंगे. कॉल डिटेल में इस घेराव से संबंधित तथ्य मिलने पर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी. प्रेस कार्यालय के घेराव को एसपी ने गलत बताया है. एसपी ने कहा कि जिले के पत्रकार स्वतंत्र हैं. उनकी स्वतंत्रता का हनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा.
प्रेस कार्यालय को दी सुरक्षा –
घेराव की घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी डाॅ पल्लव ने बस स्टैंड स्थित प्रेस कार्यालय में सुरक्षा मुहैया कराई है. उन्होंने शनिवार की सुबह से ही कार्यालय के आसपास सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है. एसपी ने यह भी कहा कि जब भी पत्रकारों से ऐसा लगता है कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है, हम सुरक्षा देने के लिए तत्पर हैं.
पत्रकार विकास के सहभागी हैं- कलेक्टर
पत्रकारों ने शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी से भी मुलाकात की. कलेक्टर सोनी ने पत्रकारों को विकास का सहभागी बताते उनके सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी ली है. सोनी ने कहा कि जिले के किसी भी पंचायत में कवरेज के दौरान कोई परेशानी हो तो इसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें. मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
देखिए वीडियो-