धमतरी। कोतवाली पुलिस ने शुष्क इंडिया सेल्स कम्पनी के डायरेक्टर अमित कुमार को गिरफ्तार किया है. चिटफंड कंपनी में लोगों को लालच देकर पैसे निवेश कराए थे, जिसके बाद गरीबों को चूना लगाकर फरार हो गए थे.

धमतरी जिले के अलग-अलग निवेशकों से कुल 11 आरोपियों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी, पुलिस आरोपी को लंबे समय से तलाश रही थी, जो आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए जगह बदल-बदलकर रहे रहा था.

आरोपी लंबे समय़ से फरार चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ा है. चिटफंड कंपनी के मुख्य डायरेक्टर सहित 4 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं, ये पांचवा आरोपी है, जो इंदौर से पकड़ा गया है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally