शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिला मुख्यालय शहडोल में पॉलिटेक्निक प्रांगण में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में 617 करोड़ की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन एवं लोकार्पण के तहत 08 निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया. जिसकी लागत 615 करोड़ रूपये है. इन कार्याें में शहडोल नगरवासियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका सीवरेज प्रोजेक्ट (मल, जल निस्तारण) इकाई जिसकी कीमत 172 करोड़ रूपये का है.

भूमि पूजन एवं इंजीनियरिंग कॉलेज भवन शहडोल का लोकार्पण जिसकी कुल लागत 31 करोड़ रूपये है. जिसमें 518 विद्यार्थी प्रवेशित है. स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तारित करने के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है. जिसके भवन का लोकार्पण किया गया है. जिसकी लागत 307 करोड़ रूपये है. जिसमें 200 विद्यार्थी प्रवेशित है. आदिवासी कन्या परिसर कंचनपुर के भवन का लोकार्पण जिसकी लागत 27 करोड़ रूपये है. जिसमें 342 विद्यार्थी प्रवेशित है. कन्या शिक्षा परिसर कटकोना जनपद बुढ़ार के भवन का लोकार्पण जिसकी लागत 29 करोड़ 65 लाख रूपये है. जिसमें 346 विद्यार्थी प्रवेशित है.

यूक्रेन में हमले का MP में टेंशन: फंसे छात्रों की सलामती के लिए परिजन मांग रहे दुआ, मां की आंखों से छलक रहे आंसू, सीएम हेल्पलाइन में 46 शिकायतें दर्ज

आदिवासी एकलव्य विद्यालय भवन बिरौडी जैतपुर का लोकार्पण जिसकी लागत 30 करोड़ 22 लाख रूपये है. सर्किट हाउस शहडोल के अतिरिक्त कक्ष लोकार्पण भवन 99 लाख रूपये से 04 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया गया है. स्वरोजगार योजनाओं के तहत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविकास मिशन अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 300 हितग्राहियों को 30 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया. प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत 100 हितग्राहियों को 25 लाख का ऋण और उत्पादक समूह योजना अंतर्गत 61 हितग्राहियों को 115 लाख रूपये वितरित किए गए. समूह क्रेडिट लिंकेज योजना के अंतर्गत 340 हितग्राहियों को 382 लाख रुपए ऋण वितरित किया गया.

इसी प्रकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत 50 हितग्राहियों को 35 लाख रूपये ऋण वितरित किया गया. इस प्रकार जिले में कुल 851 हितग्राहियों को 587 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए. शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत प्रधानमंत्री सुनिधि योजना में 74 हितग्राहियों को 12 लाख 50 हजार रूपये का ऋण स्वरोजगार योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण के 07 हितग्राहियो को 6 लाख 55 हजार रूपये स्वरोजगार योजना समूह के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 3 लाख 22 हजार रूपये वितरित किया गया.

MP में 2 रिश्वतखोर धरे गए: CBI ने पोस्ट ऑफिस में मारा छापा, अनुविभागीय निरीक्षक 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, इधर लाइनमैन घूस लेते पकड़ा गया

इसी प्रकार स्वरोजगार योजना बैंक लिंकेज में 06 हितग्राहियों को 6 लाख 40 हजार रूपये , शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत कुल 89 हितग्राहियों को 28 लाख 67 हजार रूपये वितरित किया गया. जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 27 हितग्राहियों को 160 लाख 26 हजार रूपये का ऋण मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 10 लाख रूपये वितरित किया गया. इसी प्रकार जिले में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा 29 हितग्राहियों को 170 लाख 26 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus