CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के पर्रि गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं. यहां गांव में एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने दूसरे बेटे की पहले जमकर पिटाई की और फिर उसे घर के पास ही एक पेड़ पर उल्टा लटका दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम जगन्नाथ सिंह (26) और आरोपी पिता का नाम रामभरोस सिंह बताया जा रहा है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में नशे में किसी विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है. हालांकि अभी विवाद की असल वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.

वहीं पुलिस शव को उतारकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी है. आरोपी पिता-पुत्र से भी पुलिस पूछताछ कर रही है, जिससे ये स्पष्ट होगा कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्य की क्यों हत्या की.