CG Crime News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद इलाके में सूने मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है. वह साजा से चोरी के ऑटो में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रेकी करने में इस्तेमाल करते थे. फिर सूने मकान को टारगेट कर रात्रि में चोरी की वारदात देते थे. 

सूने मकान से कीमती जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ  

थाना गुण्डरदेही में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम ओटेबंद में प्रार्थी के एक मकान में रात को अज्ञात चोर ने बंद ताला को तोड़कर मकान में घुस गये. घर में रखे आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम चोरी कर ले गया है. अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिए थाना गुण्डरदेही और साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया गया. साथ ही घटना स्थल में डाग स्क्वाड को बुलाया गया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्रमांक 358/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्रिनयन एप के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा फुटेज को प्राप्त कर टीम द्वारा बारीकी से एनालिसिस किया. इस दौरान संदिग्ध आटो में कुछ व्यक्ति दिखे जो घटना दिनांक समय पर मौजूद थे.

गुण्डरदेही से लेकर भिलाई तक लगे कई सीसीटीवी को खंगाला गया, जिसके बाद पुलिस ने भिलाई के आसपास कैंप किया. इस दौरान आटो का नम्बर प्लेट फर्जी होना पाया गया. 3 आरोपियों को चिन्हांकित कर उसे भिलाई से विधिवत गिरफ्तार कर किया गया. जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अब्दुल थाना जामुल क्षेत्र का निगरानी बदमाश है. जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा वांरट जारी होने से अपने मूल निवास स्थान को बदलकर छिप कर फरीद नगर सुपेला में रह रहा था. जो साजा जिला बेमेतरा से आटो चोरी कर उसी आटो मे 04 आरोपी दिन में बालोद क्षेत्र मे रेकी करते थे. सूने मकान को टारगेट कर रात्रि में चोरी करते थे आरोपियों द्वारा अन्य जिलो मे चोरी करना बताया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ  पूर्व में छावनी और जामुल में मारपीट, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़ और चोरी के अपराध दर्ज हैं.

आरोपियों का नाम और पता :-

1. अब्दुल वहिद उर्फ तलवार पिता अब्दुल हामिद उम्र 43 वर्ष पता गुरूघासीदास नगर जामुल हाल सुपेला इमाम चौक जिला भिलाई जिला दुर्ग.
2. लितेश टण्डन पिता अंकलहा दास उम्र 30 वर्ष पता- शारदा पारा कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग.
3. प्रेम शंकर साहू पिता संतोष साहू उम्र 24 वर्ष पता शारदा पारा केम्प 2 थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग.
4. पीयुष कुमार नंदी उर्फ सत्यम पिता स्व. सुबोतो कुमार नंदी उम्र 25 साल पता शारदा पारा कबीर कुटटी कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग.

जप्त मशरूका-

आरोपियो के कब्जे से सोने का छोटा लाकेट 10 नग दाना 03 ग्राम, सोने का बड़ा लाकेट चैन के साथ 16 ग्राम सोने का झुमका,06 ग्राम जुमला वजनी 25 ग्राम किमती 2,50000 रू, एवं चांदी का पायल 16 नग कुल 380 ग्राम ,चांदी का सिक्का 06 नग कुल कीमती 50000 कुल जुमला 3 लाख रूपये.

घटना मे प्रयुक्त 01 नग कटर, तीन पहिया आटो क्रमांक सीजी 04 एमएस 1464, चोरी के 03 मोटरसायकल भी बरामद किया गया है जिसकी तस्दीक किया जा रहा है.