CG Crime News : सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस ने गांजा तस्करी मामले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 9 लाख रुपये के अवैध गांजा के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई. मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें : सड़क हादसा: पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत…

जानकारी के अनुसार, आरोपी गांजा को 12 बड़े बैगों में भरकर महिंद्रा बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे. गांजा की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने वाड्रफनगर क्षेत्र में घेराबंदी कर बस को रोका और तलाशी लेने पर 92 किलो गांजा आरोपियों से जब्त किया.

आरोपियों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है और पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. वाड्रफनगर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले में वाड्रफनगर एसडीओपी राम अवतार ध्रुव ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल टीम बनाकर अवैध गांजा परिवहन कर रहे बस को रोका गया जहां पर आरोपियों समेत बड़ी मात्रा में गंजे की खेप जप्त की गई है.पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.