गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। सेना में पदस्थ जवान के खिलाफ एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया है. वहीं पीड़िता ने आरोपी जवान के घर में 17 दिन से डेरा डाला हुआ है. वहीं मामले में आरोपी जवान के पिता ने भी युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में युवती और उसके दो परिजनों के खिलाफ भी जवान के घर में जबरदस्ती घुसने और मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पेंड्रा पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान बीरभद्र मुंबई में पदस्थ है.

एडिशनल एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि पेंड्रा थाना के झाबर गांव की घटना है. जहां पर एक जवान जो बाहर रहता था. उसका गांव की ही लड़की से रिलेशन था और लड़की शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी. साथ ही युवती लड़के के घर में ही उसके माता पिता के साथ जबरदस्ती रहना शुरू कर दी थी. मामले में इनका कई बार कॉउन्सिलिंग भी कराया गया था. एसपी के निर्देश पर युवती से बातचीत भी की गई और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी. वहीं रविवार को काफी समझाइश के बाद में युवती ने धारा 376 और 506 के तहत अपराध दर्ज करवाया है. मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. इसके साथ ही लड़के के घर में जबरदस्ती रह रही युवती के मामा और पिता ने उसकी मां से मारपीट की थी, जिसपर युवती के मामा और पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है.