रायगढ़‎। धरमजयगढ़ इलाके की युवती ने‎ बिलासपुर महिला थाने में बायसी‎ कॉलोनी के युवक के खिलाफ‎ दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराया‎ है. आरोप है कि विक्रम मंडल ने‎ शादी के भरोसे पर उसका शोषण‎ किया और अब इनकार कर रहा‎ है.

युवती ने पुलिस को बताया‎ कि विक्रम मंडल एसबीआई‎ कार्ड के लिए काम करता था.‎ साल 2020 में शुरू हुए प्रेम‎ प्रसंग के बाद उसने शादी का‎ प्रस्ताव रखा. 3 जुलाई 2021‎ को विक्रम मंडल उसे अपने‎ साथ बिलासपुर ले गया. वहां 10‎ दिनों तक संबंध बनाया.

इसके‎ बाद जब युवती ने शादी की बात‎ की तो वह टालमटोल करने‎ लगा. युवती ने पुलिस से‎ शिकायत करने की धमकी दी तो‎ वह तैयार हो गया और उसने‎ कोर्ट मैरिज के साथ सामाजिक‎ रीति रिवाज से शादी करने की‎ बात कही.

इसके बाद विक्रम‎ ने उससे कहा कि कुछ रुपए लो‎ और उसका पीछा छोड़ो. ऐसा‎ नहीं करने पर उसने जान से‎ मारने की धमकी दी. युवती की‎ शिकायत पर आरोपी विक्रम‎ मंडल के खिलाफ धरमजयगढ़ थाने में धारा 376, 506 के तहत‎ अपराध दर्ज किया गया है.

‎वहीं धौंराभांठा‎ में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में‎ पुलिस ने आरोपी युवक को‎ ‎ गिरफ्तार किया‎ ‎ है. मामला‎ ‎ तमनार थाना‎ ‎ क्षेत्र का है.‎‎ मिली जानकारी‎ ‎ के अनुसार‎ पीड़िता और आरोपी का मकान‎ अगल बगल है.

आरोप है कि‎ ओमप्रकाश गुप्ता के द्वारा आए‎ दिन अपना घर का कचरा‎ पीड़िता के मकान घर आंगन में‎ फेंक देता था. पीड़िता के द्वारा‎ कई बार मना करने पर भी‎ ओमप्रकाश गुप्ता नहीं मान रहा‎ था.

गुरुवार को पीड़िता का पति‎ काम से बाहर गया हुआ था.‎ पीड़िता घर का दरवाजा बंद कर‎ ससुर और छोटे बच्चों के साथ थी.‎ इसी दौरान आरोपी ओमप्रकाश‎ गुप्ता ने मकान के दरवाजे को‎ लात मारते हुए दरवाजा के‎ बेड़ी-कुंडा को तोड़ दिया.

गलत‎ नियत से जबरदस्ती घर के अंदर‎ घुस कर पीड़िता का हाथ‎ पकड़कर तुझे ले जाऊंगा कहने‎ लगा. हांथ-बांह को खींचने‎ लगा. पीड़िता के ससुर ने मना किया, लेकिन आराेपी ने‎ उसके साथ भी मारपीट की,‎ जिससे सिर और हाथ में चोट‎ आई है.

पुलिस ने मामला दर्ज‎ कर आरोपी को धारा आईपीसी‎ की धारा 323, 354 और 452‎ के तहत अपराध दर्ज कर आराेपी‎ ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार‎ कर लिया है.‎