मनोज यादव, कोरबा। करतला विकासखंड के जमनीपानी गांव में बेटी की विवाह की तैयारी में जुटे पटेल परिवार को तब झटका लगा, जब उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला. पुलिस ने मृतका की पहचान अन्नपूर्णा पटेल के रूप में की है. मृतिका का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा चांपा रेल सेक्शन पर उऱगा क्षेत्र में पुलिस की नजर रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी तो फौरन जायजा लिया गया. युवती मृत हालत में पाई गई थी. उसके सिर और अन्य जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट मामले की तफ्तीश कर रही है.

इससे पहले ही कई स्तर पर युवती के घर नहीं पहुंचने की सूचना परिचितों के साथ आसपास के रेलवे स्टेशन को को दी जा चुकी थी. वह भी तलाश कर रहे थे. कुछ घंटे बाद में तस्वीर साफ हो गई. पता चला कि जो शाम यहां मिला हुआ है. वह जमनीपानी गांव की अन्नपूर्णा पटेल है.

घर का विवाह मई के प्रथम सप्ताह में बसंतपुर के एक युवक से होना था. मृतका के भाई रविशंकर पटेल ने बताया कि 1 दिन पहले अन्नपूर्णा टेलर को कपड़े देने के लिए मौहार गांव जाने की बात कहकर घर से निकली थी. काफी समय तक उसके नहीं आने पर संपर्क किया गया तो ट्रेन में उपस्थिति की जानकारी मिली.

रविशंकर ने बताया कि अन्नपूर्णा का विवाह मई में किया जाना था और इसके लिए तैयारी चल रही थी. मृतका के जीजा बलराम पटेल ने बताया कि बसंतपुर के युवक से उसका विवाह तय हुआ था. 1 वर्ष पहले सगाई की गई थी. कोविड के कारण विवाह टालना पड़ा था. उसने यह कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है.

सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे मिले युवती के शव की पहचान कर ली गई है. इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में जिस तरह की जानकारी सामने आई है उस आधार पर लगता है कि यात्रा करने के दौरान युवती ट्रेन से कूदी होगी.

इस दौरान संघाटिक चोटों के कारण उसकी सांसें थम गई. पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा. वहीं मिली जानकारी के मुताबित लड़की ने आखिरी कॉल अपने मंगेतर को किया था. इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus