देवेन्द्र डडसेना, पथरिया। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बीती रात एक कपड़ा व्यापारी और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की गई. नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर गाड़ी रोकी, मारपीट की और लूटकर मौके से फरार हो गए थे. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को दबोच लिया गया. हैरानी की बात यह है कि लूट के बाद आरोपी शराब पार्टी करने पहुंचे थे, जहां घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जानकारी के अनुसार, पथरिया थाना क्षेत्र के साकेत चौकी अंतर्गत रहने वाले कपड़ा व्यापारी पुष्प कुमार घृतलहरे (26 वर्ष) अपने भाई हीरोशैल कुमार घृतलहरे के साथ छोटे हाथी वाहन (CG 28 R 1303) में गांव-गांव जाकर कपड़ों की बिक्री करते थे. बीती रात वे महाशिवरात्रि मेले से व्यापार कर लौट रहे थे. जैसे ही उनका वाहन तुमाढेटा जंगल घोघरी के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए तीन नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोक लिया. जिसके बाद आरोपियों ने व्यापारियों से गाली-गलौज कर धमकी देते हुए पैसे मांगे. जब उन्होंने विरोध किया, तो लोहे के हथियार से हमला कर दिया, जिससे हीरोशैल घायल हो गया. इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की, शीशे तोड़े और मोबाइल व नगदी लूट ली. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी छोटा हाथी वाहन लेकर भाग गया. साथ ही दो युवक मोटर साइकिल से देख रहे थे तभी पास आकर एक मोटर सायकल को भी साथ ले गया. इसी बीच कट्टे के नोक मे लूटपाट कि घटना रिपोर्ट एसपी तक पहुंचा पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया और सभी थाना क्षेत्र मे घेराबंदी का आदेश दिया.

इसी बीच तीन अज्ञात युवक मोटर साइकिल में घूम रहे थे. पुलिस ने शक के अधार पर तीनों को रोका फिर उनसे पूछताछकी तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. उनके जवाब से पथरिया पुलिस को शक हुआ फिर तीनों युवकों की तलाशी ली, इस दौरान तीनों के पास से 6 मोबइल जब्त किया. इसके बाद पुलिस ने तस्दीक के लिए प्रार्थी को दिखाया, जिसमें प्रार्थी साथ ही अन्य लोगों का मोबाइल होना पाया गया.

लूट के बाद शराब पार्टी, फिर दूसरी वारदात की साजिश

आरोपी युवक लूटपाट के बाद अय्याशी करते थे. जिस दिन उन्होंने कपड़ा व्यापारी के साथ लूटपाट की, उसी दिन वे पथरिया की शराब भट्टी पहुंचे और जमकर शराब पी. इसके बाद वे दूसरे शिकार की तलाश में पथरिया के मुंगेली रोड की ओर जा रहे थे, लेकिन तभी पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने तीनो आरोपियों से 6 मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल, एक छोटा हाथी वाहन और 9.84 लाख रुपये की एक पिस्टल बरामद किया है. तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

मनीष जायसवाल (22 वर्ष) निवासी साकेत
योगेंद्र ध्रुव (24 वर्ष) निवासी टेहका भाटापारा, बलौदाबाजार
द्वारिका साहू (19 वर्ष) निवासी कुकुसदा, थाना पथरिया

पुलिस को शक है कि आरोपी अन्य थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी, लूट और अन्य अपराधों में भी शामिल रहे हैं. पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की पड़ताल कर रही है.