सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डबल हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के आरोप में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को खोजकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

CG में डबल मर्डर से सनसनी: घर के सामने मिली पड़ोसी और महिला की रक्त रंजिश लाश, वारदात से आ रही अवैध संबंध की बू !

दरअसल, शुक्रवार को जोबगा गांव में एक महिला और एक व्यक्ति की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई थी, जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहा धनसो बाई की लाश घर के बाहर थी, वहीं पड़ोस में रहने वाला शिवप्रसाद की लाश घर के बाहर खाट पर पड़ी थी. दोनों के सिर पर डंडे से वार कर हत्या की गई थी.

CG सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत: तीजा मनाने जा रहा था परिवार, हाइवा की चपेट में आने से पति-पत्नी और बच्चे की गई जान

पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी. मौका-ए-वारदात पर डॉग स्क्वॉयड की टीम भी पहुंची थी. पुलिस को मृतिका का पति सुखलाल पर पूछताछ के दौरान शक था. इससे पुलिस सख्ती से पूछताछ की. सुखलाल ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि पत्नी के चरित्र पर संदेह था.

प्रेम प्रसंग में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले हथियार, 4 की हत्या, दो गिरफ्तार

हत्यारे ने बताया कि पड़ोसी शिवप्रसाद और उसकी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक था. इसी वजह से पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर उसकी लाश घर से कुछ दूर छोड़ आया. इसके बादपड़ोसी के घर जाकर उसको भी मौत के घाट उतार दिया. पड़ोसी खाट पर सो रहा था, उसने खाट पर ही उसकी हत्या कर दी. सिर पर डंडे से वारकर हत्याकर भाग गया था.

सूरजपुर एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश किया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये चुनौती पूर्ण रहा, लेकिन पुलिस की टीम ने 24 घंटे के अंदर आऱोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus