शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तेंदुए की खाल की तस्करों का पर्दाफाश किया है. तेंदुए की खाल के साथ 2 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजधानी के माना इलाके में तेंदुए की खाल तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर वीआईपी रोड पर ग्राहकों की तालाश कर रहे थे. माना पुलिस को तस्करों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की टीम वीआईपी रोड पहुंची. पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में रायपुर निवासी निखिल कुमार औऱ बलौदाबाजार निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से तेंदुए की खाल की बरामदगी हुई है. कोरिया से खाल को लाकर आरोपी बेचने की फिराक में थे. जब्त तेंदुए की खाल की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस ने बताया कि युवक ने तेंदुए की खाल को कोरिया निवासी विक्रम उर्फ मनोज कुशवाहा से खरीदा था. मुख्य आरोपी मनोज कुमार कुशवाहा उर्फ विक्रम फरार फरार है. पुलिस तस्करों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
देखिए वीडियो-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक