शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने पारेख गैलेरियम सेनेटरी में हुई लाखों की चोरी का खुलासा किया है. एक युवक को नशा और महंगी चीजों के शौक ने चोर बना दिया. शौक पूरा करने के लिए कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था, लेकिन इस बार चोर की प्लानिंग फेल हो गई. आदतन शातिर चोर निक्की नेताम को पुलिस धर दबोचा.

रायपुर के ज्वेलरी शॉप में 1 करोड़ की चोरी, SI ने लिखा सुसाइड नोट, मैं-SP की नजर में गिर गया…

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लालपुर स्थित पारेख सैनिटरी गैलिरियम स्टोर में पिछले दिनों दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे 9 लाख रुपए से अधिक का सामान लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद प्रार्थी ने टिकरापारा थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

रायपुरः एक्सीडेंट के बाद ‘द बर्निंग कार’ में झुलसे 3 लोग, 1 की मौत, दो गंभीर

आरोपी की तलाश में टिकरापारा पुलिस और साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित किया गया. इस पूरी वारदात को अमलीडीह निवासी शातिर चोर निक्की नेताम के द्वारा अंजाम देना पाया गया.

साइबर टीम ने घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें शातिर आरोपी निक्की नेताम ने बताया की नशे की लत और महंगे शौक के कारण उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

आरोपी के कब्जे से थर्मोसेट बोडी, डायवर्टर बोडी, कांसिल्ड, नल, ग्रामस फिटिंग, नल फिटिंग, स्पाउट, थर्मोस्टेट स्पेयर पार्ट्स, वेसिन का स्पेयर पार्ट्स जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus