सुरेन्द्र जैन, धरसीवां। सांकरा सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र की फेक्ट्रियो में कार्यरत श्रमिकों से सांकरा बाजार आते समय मोबाइल और नगदी लूटपाट करने की घटनाएं अक्सर होती रहती है, लेकिन भयभीत अधिकांश श्रमिक पुलिस चौकी में रिपोर्ट करने तक नहीं जाते. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेने से श्रमिक के मन में पुलिस के प्रति विश्वास लौटा है.

दरअसल, ठेकेदार के अधीन कार्यरत श्रमिक बीती दोपहर सामान लेने सांकरा आ रहा था, तभी शमशान घांट मार्ग पर उसे घात लगाकर बैठे दो लुटेरों ने लूट लिया. उसका मोबाइल और नगदी छीनकर लुटेरों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया.

पुलिस चौकी में रिपोर्ट करने के लिए उसे बहुत समझाया गया, तब भी वह इतना भयभीत था कि रिपोर्ट करने नहीं गया. शिवसेना नेता परमानन्द वर्मा ने इसे अपने ट्विटर एकाउंट से आईपीएस दीपांशु काबरा को ट्वीट कर दिया.

आईपीएस काबरा यह मामला एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के संज्ञान में लाए और फिर क्राइम ब्रांच और सिलतरा पुलिस ने रिपोर्ट न लिखाने वाले श्रमिक की खोज में जुटी. किसी तरह उस श्रमिक की पतासाजी कर पुलिस उसे सिलतरा चौकी लाई.

जहां उसके मन का भय दूर किया. रिपोर्ट लिखाकर पुलिस ने कुछ ही घंटे में लूट के दोनों आरोपियों को लूटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से लूट के शिकार हुए श्रमिक के मन में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत हुआ. उसने पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया.