मनोज यादव, कोरबा। औद्योगिक नगरी कोरबा संयंत्रों से घिरा हुआ है. कोरबा में खदान और प्लांट की भरमार है. ऐसे में चोर गिरोह भी काफी सक्रिय हैं. कोयला, कबाड़, डीजल तस्कर बेखौफ होकर तस्करी कर रहे हैं. चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो चले हैं कि खदान और प्लांटों से डीजल, कबाड़ और कोयला की चोरी तो कर ही रहे हैं, वो अब मालगाड़ी को भी नहीं छोड़ रहे हैं. कोरबा रेलवे इलेक्ट्रिकल साइड से खड़ी मालगाड़ी से डीजल चोरी कर रहे हैं. रेलवे आरपीएफ पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा है.

सराफा दुकान में चोरी: आधी रात को धावा बोलकर 16 लाख का सोना और 23 किलो चांदी ले उड़े चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दुस्साहस ने सरकारी तंत्र को ना केवल परेशान किया है, बल्कि सोचने के लिए मजबूर किया है. इस बार डीजल चोरों ने संगठित रूप से रेल इंजन से लगभग 1000 लीटर डीजल की चोरी की. एक सूचना के आधार पर रेलवे प्रोटक्शन फोर्स ने दो चोरों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को दबोच लिया गया, जो चोरी की डीजल खरीदता था, जबकि गिरोह के 3 सदस्यों की तलाश की जा रही है.

खबर के अनुसार कोरबा रेलवे यार्ड के इलेक्ट्रिकल शेड के पास खड़ी एक मालगाड़ी को 5 चोरों ने निशाना बनाया. कुछ ही देर में चोरों ने यहां से सैकड़ों लीटर डीजल की चोरी कर ली. इसके बाद इसे खपाने के काम में जुट गए. रेलवे के लोको पायलट की सूचना पर आरपीएफ हरकत में आई और आनन-फानन में खोजबीन शुरू की.

VIDEO पकड़ा गया सूट-बूट वाला चोर: शादी समारोह से लाखों रुपए कैश और चांदी की हुई थी चोरी, MP-CG समेत कई राज्यों में वारदात को दे चुके हैं अंजाम

आरपीएफ के निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि गौ माता चौक के पास डीजल बेचते हुए सुमित यादव और वासु झा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 10 जारीकेन में 500 लीटर डीजल मिला. मौके से एक जाइलो वाहन भी जब्त की गई. जब इन दोनों से पूछताछ की गई तो बताया गया कि तीन और उनके सहयोगी हैं, जो मालगाड़ी से डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिए थे.

रेलवे आरपीएफ थाना प्रभारी कुंदन झा ने बताया कि खड़ी मालगाड़ी से डीजल चोरी के मामले में जमनीपाली निवासी 27 वर्षीय वासु दास और गेवरा बस्ती निवासी 28 वर्षीय डीजल चोर समेत डीजल खरीदने वाले बलगी निवासी रवि कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है. तीन अन्य आरोपी फरार है. इन तीनों के कब्जे से 15 जरकिन में लगभग 85 हजार कीमती 500 लीटर डीजल और 2 कार भी जब्त किया है. रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला