कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार को चूना लगाने और भूमि अधिग्रहण फर्जीवाड़े में सत्ताधारी नामी नेता का नाम उछला है. कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने इसके जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस जांच में कई नामी लोगों का नाम है. साथ ही सत्ताधारी एक बड़े नेता को इस जांच की आंच पड़ सकती है.

दरअसल, कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने हरदी बाजार तरदा बाईपास और चांपा उरगा कोरबा छुरी कटघोरा फोरलेन सड़क निर्माण में आने वाले भूमि अधिग्रहण छोटे-छोटे टुकड़ों में क्रय विक्रय कर अधिक मुआवजा प्राप्त कर सरकार को चूना लगाने वालों के खिलाफ दर्ज अपराध के के लिए टीम गठित की है.

बड़े लोगों ने षड्यंत्र पूर्वक भूमि का छोटे-छोटे टुकड़ों में क्रय विक्रय किया. अधिक मुआवजा प्राप्त कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया है. कोतवाली कोरबा थाने में दर्ज अपराध की तफ्तीश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की तफ्तीश में कई बड़े नाम सामने आए हैं, जिनमें सत्ताधारी नामी नेता का नाम भी उछला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि एसपी जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकते हैं.

ये अधिकारी कर रहे जांच-