जगदलपुर। शहर में लगातार असामाजिक तत्वों का हुड़दंग जारी है. बीती रात शहर के चित्रकोट रोड स्थित रेस्टोरेंट में हुड़दंगियों ने जमकर मारपीट की. मारपीट में होटल संचालक और स्टाफ को चोटें आई है. मारपीट की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है.

हुड़दंगियों ने की मारपीट

बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि बीती रात युवकों का एक झुंड रेस्टोरेंट पहुंचा. किसी बात को लेकर रेस्टोरेंट स्टाफ और संचालक से कहासुनी हुई. इसके बाद आरोपी युवकों ने रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक और स्टाफ से मारपीट की. वारदात की तस्वीर  रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.  मारपीट कर युवकों का झुंड मौके से भाग निकला.

तफ्तीश में जुटी पुलिस

होटल संचालक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. इसके बाद मामले पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया है, जिसमें 2 युवक पुलिस की नजर में हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है. इधर हमले में घायल संचालक और स्टाफ का मुलायाजा अस्पताल में किया जा रहा है.

देखें वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=KAkslwsIrG0

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material