शिवम मिश्रा, रायपुर। विधानसभा थाना के सड्डू इलाके में एक महीना पहले एक युवक की लाश मिली थी. अब विधानसभा पुलिस ने हत्याकांड मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि युवक कुबेर साहू की पत्थर से मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी पुलिस की धूल झोंक रहे थे, लेकिन नाकाम रहे.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ‘लो वोल्टेज’ पर कलेक्टर का पारा हाई, भीड़ देखकर हो गए आग बबूला !
विधानसभा पुलिस ने बताया कि बीते दिनों 12 फरवरी को सूचना मिली थी. चैतन्य ग्रीन्स कॉलोनी में नाले के अंदर पानी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. साइबर सेल और विधानसभा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. करीबन 25-30 साल के एक युवक की लाश मिली. शव पर कीडे़ पड़ गए थे. शव से दुर्गंध आ रही थी. शव तकरीबन एक हफ्ते पुराना था. पुलिस शव को पोस्ट मार्टम कराया.
हत्यारों की तलाश कर रही थी पुलिस
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर और सिर पर गंभीर चोट थी. मृतक की पहचान कुबेर साहू के रूप में की गई. देवेन्द्र नगर रायपुर का रहने वाला था. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद हत्यारों की तलाश शुरू की. पुलिस को कुछ सुराग मिले कि कुबेर साहू को किशन नायक, बबलू नायक और अंकित तांडी के साथ घटना स्थल के आसपास अंतिम बार देखा गया था. पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेसी पार्षद ने की सरेराह महिला की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखिए वीडियो
read more: Actor-Politician Jaya Bachchan Condemns Uttarakhand CM Statement on ‘Ripped Jeans’
तीनों आरोपी गिरफ्तार
विधानसभा थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी पहले पुलिस को गुमराह किए. इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ की. तीनों आरोपी अलग-अलग तरीके से बयान दिए. इसके बाद पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की. आरोपियों ने कुबेर साहू की हत्या करना स्वीकार किया. तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.