CG Crime : नरेश शर्मा, रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बुजुर्ग को तालाब में कुत्ता नहलाने से मना करना महंगा पड़ गया. युवक ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई की, मन नहीं भरा तो कुत्ते से हमला करवा दिया. घटना में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. चक्रधर नगर पुलिस ने शिकायत के बाद कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. 

दरअसल, जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कोतरालिया निवासी सुरेश प्रधान सोमवार दोपहर अपने निजी तालाब में नहाने पहुंचा था. इस दौरान गांव का ही रहने वाला कमल प्रधान अपने पालतू कुत्ते को उसी तालाब में नहला रहा था.  ये देखकर सुरेश प्रधान ने कमल को दूसरी जगह कुत्ता नहलाने के लिए कहा. यह आरोपी कमल को इतना नागवर गुजरा कि उसने गाली गलौज करते हुए बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरू कर दिया, इस बीच बुजुर्ग तालाब में गिर गया. 

जैसे ही बुजुर्ग तालाब से निकला उसने अपने पालतू कुत्ते को बुजुर्ग पर छोड़ दिया. पालतू कुत्ते ने सुरेश प्रधान के जांघ में काट कर घायल कर दिया. उपचार के बाद बुजुर्ग ने चक्रधर नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

CG Crime : आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2) और 118(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया और गवाहों के बयान दर्ज किए गए. मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक जानवर को छोड़कर हमला करवाने की धारा 291 और 118(2) भी जोड़ी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया. 

पुलिस ने आम जनता से की अपील

इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि पालतू जानवरों को नियंत्रित रखें और उनकी वजह से किसी को नुकसान न पहुंचे, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी.