शशिकांत डिकसेना, कोरबा. छात्रावास में छात्रा ने नवजात शिशु को जन्म दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, शादी का झांसा देकर आरोपी नाबालिग छात्रा से लगातार दुष्कर्म करता रहा, जिससे छात्रा गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया. पूरा मामला कोरबा जिले के एक हॉस्टल का है.

इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh : हॉस्टल में 11वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की हालत गंभीर, जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

हॉस्टल में कुछ दिन पहले छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया था और बाथरूम के खिड़की से नवजात को बाहर फेंक दिया था. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने छात्रावास प्रभारी को निलंबित भी किया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी.

आरोपी रामकुमार कमरो

नवजात शिशु का जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

बांगो पुलिस ने आरोपी ग्राम घुमानीडांड निवासी 20 वर्षीय राम कुमार कमरो को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करता था, जिससे वह गर्भवती हो गई और एक बच्ची को जन्म भी दिया. नवजात शिशु का जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है.