रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि विधायक के घर भी सेंधमारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला जैजैपुर का है, जहां बसपा के विधायक केशव चंद्रा की गैरमौजूदगी में चोरों ने उनके घर बीती रात हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना से मचे हड़कंप के बीच मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक एक्सपर्ट, सायबर सेल सहित जिले के दो डीएसपी और चार टीआई के साथ स्वयं एसपी जांच में जुटे हैं.

जानकारी के अनुसार, बसपा विधायक केशव चंद्रा कुछ दिन पूर्व पुरी, ओडिसा गए हुए थे, जहां से वे विधानसभा सत्र में शामिल होने सीधे रायपुर चले गए. मंगलवार शाम परिवार के लोग भी रायपुर चले गए थे. इस दौरान बंद घर में देर रात को चोरों ने हाथ साफ कर दिया. आज सुबह जब विधायक का स्टाफ घर पहुंचे तो दरवाजा खुला दिखा, जिसके बाद चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी गई.

विधायक के घर चोरी की सूचना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा गया. स्वयं एसपी विजय अग्रवाल मौके पर पहुंच गए, वहीं मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक एक्सपर्ट, सायबर सेल सहित जिले के दो डीएसपी चार टीआई को जांच में लगा दिया है. फिलहाल कितने की चोरी हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया गया है कि विधायक अपने परिवार के साथ जैजैपुर के लिए निकल चुके हैं, उनके घर पहुंचने के बाद ही चोरी की स्पष्ट जानकारी सामने आएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक