डिलेश्वर देवांगन, बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के 2 गांव में 5 माह पहले हुई दिनदहाड़े लाखों के गहने और नगद की चोरी का खुलासा हो गया है. मामले में बालोद पुलिस ने तीनों आरोपियों से 13 लाख रुपए सोने और चांदी के जेवरात बरामद करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

गुंडरदेही थाना क्षेत्र के भाटागांव-बी और पसौद में सितंबर माह में दिन के उजाले में लाखों रुपए के गहने जेवर और नकदी की चोरी हुई थी. घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर चोरों का सुराग जुटाने में लगी हुई थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि जेल से छूटकर आया अरुण कुमार अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें : Mahashivratri 2022: साल 2022 में कब है महाशिवरात्रि? जानें चारों पहर की पूजा का समय और व‍िध‍ि 

अरुण कुमार ने अपने साथी मनोज और जागेश्वर के साथ मिलकर पसौद और भाठागांव-बी के साथ बेमेतरा जिले के परपोड़ी के ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया. आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए की चांदी के आभूषण और 3 लाख से अधिक रुपए के सोने के जेवरात बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally