वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर के शनिचरी बाजार हैप्पी स्ट्रीट रोड पर शनिवार को चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुराने विवाद के चलते एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पूरा मामला बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मृतक की पहचान सानू उर्फ अमन खान के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने युवक पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला पुराने विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसकी तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।