CG Crime News : पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा. बचेली थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिक रूप से कमजोर युवती से साथ दुष्कर्म का प्रयास का गंभीर मामला सामने आया. पीड़ित पक्ष ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. जांच के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में थी. इस बीच आरोपी के पिता ने पीड़ित पक्ष को घर जाकर गाली-गलौच देते हुए धमकी दी.
इसे भी पढ़ें : CG NEWS: प्रेशर IED के चपेट में आया ग्रामीण बालक, गंभीर रूप से घायल…


परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने 6 दिन पहले मानसिक रूप से कमजोर युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत दी थी. लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. रविवार देर रात बड़ी संख्या में वह फिर बचेली थाने पहुंचे और आरोपी के पिता के खिलाफ गाली-गलौच और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई.
हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र (CG Crime News)

एएसपी बर्मन ने बताया कि थाने में महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला आया था. इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई थी. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाना था. इस बीच आरोपी के पिता ने पीड़ित पक्ष के साथ नशे की हालत में गाली-गलौच और धमकी दी. इसकी शिकायत पर रविवार रात को मामला दर्ज किया गया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. दोनों मामलों में आरोपी और उसके पिता को हिरासत में लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


