प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कवर्धा में इन दिनों ‘डीलिंग दीदी’ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें ‘डीलिंग दीदी’ के नाम पर राशन दुकान के लिए सौदेबाजी हुई. लेकिन शख्स को अब तक न तो दुकान मिली है, और न ही रकम वापस हुई है. इस सौदेबाजी में अपनी पत्नी तक के गहने तक बेच चुके पीड़ित ने अब थाने की शरण ली है. इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘डीलिंग दीदी’ ! सोसायटी अध्यक्ष बनाने लाखों की सौदेबाजी, कसमें खाकर भरोसा दिला रहा शख्स, VIRAL ऑडियो में सुनिए सनसनीखेज खुलासा…

दरअसल, इन दिनों पंडरिया विधानसभा में ‘दीदी’ के नाम से मशहूर हस्ती की कारगुजारियां चर्चा में है. दीदी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता पंडरिया ब्लॉक के मंझोली निवासी रफीक खान को ग्राम मंझोली में राशन दुकान दिलाने समेत कई बड़े-बड़े सपने दिखाते हुए 50 हजार रुपए की मांग की गई.

अपने बेटे के साथ बहू के नाम पर राशन दुकान पाने रफीक खान ने अपनी पत्नी के गहने बेचकर और साहूकारों से ब्याज में पैसा लेकर नगदी 40 हजार रुपए दिए, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष आज तक न राशन दुकान दिला पाए और न ही पैसा वापस किया है. आखिर में तंग आकर थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई.

पीडित रफीक खान

इसके साथ ही रफीक खान और अध्यक्ष फिरोज खान के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है, इसमें साफ-साफ नगर पंचायत अध्यक्ष पैसे लेने की बात स्वीकार करते हुए दीदी को 40 हजार रुपए देने की बात कह रहे हैं. इसके साथ ही जब पीड़ित व्यक्ति ने ‘डीलिंग दीदी’ से पैसों की मांग की गई तो डीलिंग दीदी ने चुनाव में 5 करोड़ रुपए खर्च करने के साथ 40 हजार रुपए एक दिन में खर्च होने की बात कहने लगीं.

बता दें कि हाल ही में सोसायटी अध्यक्ष बनाने के लिए लाखों की सौदेबाजी करने का ऑडियो वायरल हुआ था. अब दूसरा मामला सामने आ गया है. पीड़ित रफीक खान का कहना है कि मुझे अब पैसा नहीं चाहिए, मुझे काम चाहिए, जितना नहीं दिया हूं, उससे ज्यादा साहूकार को मैं ब्याज दे चुका हूं. इस मामले में फिरोज खान से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो नम्बर बंद आया.

कार्रवाई नहीं करने के पीछे टीआई ने दिया यह तर्क

वहीं रफीक खान ने पांडातराई थाना में रिपोर्ट लिखने में बरती जा रही कोताही को लेकर ने आज पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था. वहीं पांडातराई थाना प्रभारी ने बताया कि रफीक खान आवेदन लेकर आया था कि फिरोज खान के माध्यम से राजनीतिक व्यक्ति को 40 हजार रुपए दिए हैं, लेकिन उसका कोई प्रमाण नहीं था. इस पर उसने गवाह पेश करने की बात कही थी. लेकिन गवाह पेश नहीं किया है. इसके पहले भी आवेदन देकर स्वत: वापस ले लिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक