रायपुर. धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज थी, लेकिन सर्वर में लगातार समस्या आने के कारण प्रदेशभर से हजारों की संख्या में किसान आज की तारीख तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन और 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.
बता दें कि किसानों की इसमें कोई गलती नहीं थी. भुईयां पोर्टल के सर्वर में लगातार आ रही तकनीकी परेशानियों के चलते किसान बार-बार समिति के कर्मचारियों के पास जाते थे, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते निराश होकर लौट आते थे.
ऐसे में किसान अपने धान की बिक्री को लेकर बहुत चिंतित थे. अब रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 दिन बड़ा देने से किसान अपने धान का पंजीयन कराकर समितियों में धान बेच सकेंगे.