ED raids in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार (ED Raids) से जुड़े लोगों और अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की जांच पूरी हो गई है. खबर है कि ईडी कुछ शराब कारोबारी समेत कुछ अधिकारियों को अपने साथ ईडी दफ़्तर (ED raids in Chhattisgarh) ले गई है. चर्चा है कि इन लोगों को ईडी कोर्ट में पेश कर रिमांड माँगेगी. इस संकेत के बाद हड़कंप मच गया है.
बता दें कि बुधवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ED की टीम ने छापेमारी की थी. जहां-जहां इन्वेस्टिगेशन पूरी हो गई है, वहां से ED की टीम अधिकारी और ठेकेदारों को दफ्तर लेकर पहुंची है. ED ने अब तक किसी की भी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
अधिकारी और ठेकेदारों को कोर्ट लेकर पहुंची ED
बता दें कि अधिकारी और ठेकेदारों को ED की टीम दफ्तर लेकर पहुंची हैं. वहीं रायपुर कोर्ट के चारों गेट बंद कर दिए गए हैं. गेट के अंदर कड़ी सुरक्षा की तैनाती है. बताया जा रहा है कि ED की टीम आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को कोर्ट ले जाया जा सकता है. जहां ईडी कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी.
कहां-कहां पड़े छापे ?
दरअसल, कोल परिवहन में अवैध उगाही मामले की जांच कर रही ईडी (ED raids in Chhattisgarh) ने शराब कारोबारियों के घर मंगलवार को दबिश दी. ईडी ने शराब कारोबारियों के साथ-साथ आबकारी महकमे से जुड़े अधिकारियों के घर पर भी रेड की कार्रवाई की. ईडी की कार्रवाई का दायरा रायपुर, दुर्ग-भिलाई से बिलासपुर तक रहा.
ईडी ने राज्य के बड़े शराब कारोबारियों अमोलक सिंह भाटिया, पप्पू भाटिया, अनवर ढेबर, विनोद बिहारी, सौरभ केडिया, मनजीत चावला सहित (ED raids in Chhattisgarh) अन्य लोगों के ठिकानों पर दबिश दी. साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारी ए पी त्रिपाठी, एडीओ जनार्दन कौरव के ठिकानों पर भी छापा मारा है. करीब दो साल पहले त्रिपाठी के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने भी दबिश दी थी. तब बड़े पैमाने पर दस्तावेज हासिल किए गए थे.
ईडी की अलग-अलग टीम शराब कारोबार और आबकारी विभाग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर सुबह छह बजे ही पहुंच गई थी. ईडी ने सभी घरों में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया. सीआरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी कर दी. जानकारी ये भी सामने आई थी कि ईडी की टीम दस्तावेजों को खंगालने के साथ-साथ कड़ी पूछताछ भी कर रही है.
बता दें कि मंगलवार को ईडी ने रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और भिलाई में बड़े उद्योगपति समेत कारोबारियों और अधिकारी के 16 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी थी. ईडी की जांच देर रात तक चली.
इस दौरान ईडी ने उद्योगपति कमल सारडा, जमीन दलाल सुरेश बांदे, सीए प्रमोद जैन, खनिज विभाग के संचालक रहे के डी कुंजाम, उद्योग विभाग के अधिकारी शुक्ला, कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के बेटे वैभव अग्रवाल व दामाद नितिन के दफ्तरों में दबिश देकर जांच पड़ताल की थी.
गौरतलब है कि इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और ED पर हमला बोला था. CM भूपेश बघेल ने कहा था कि आज छत्तीसगढ़ में फिर ईडी (ED) के छापे पड़े हैं. उद्योगपति, व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, विधायक, अधिकारी, किसान कोई ऐसा वर्ग बचा नहीं है, जहां छापा ना डाला हो. छापा नहीं डलता तो केवल मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक में लगता है वहां ईडी (ED) का ऑफिस ही नहीं है.
ED raids in Chhattisgarh Latest Full Detail News
आगे सीएम बघेल ने कहा था कि महाराष्ट्र में जब तक उद्धव ठाकरे तक की सरकार थी तब तक ईडी, सीबीआई, सेंट्रल एजेंसी सब सक्रिय थी. जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ, उसके बाद से उसका कोई काम नहीं रहा है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के नेता और राष्ट्र नेताओं द्वारा सब किया जा रहा है. ईडी निष्पक्ष होना चाहिए. कर्नाटक में जहां 6 करोड़ एक विधायक के यहां मिला उसको बेल मिल गया. आज पता चला हाईकोर्ट ने उस बेल को खारिज कर दिया. वहां छापा नहीं डालते यह स्थिति देश की है.
- जीवाजी विश्वविद्यालय में NSUI का प्रदर्शन: कुलपति से मांगा इस्तीफा, चिपकाए ये पोस्टर
- महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: आग की अफवाह से चलती ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरे ट्रैक से आ रही रेल ने रौंदा
- चंडीगढ़ बम ब्लास्ट केस : NIA का बड़ा एक्शन, 16 जगहों पर छापेमारी, पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा
- एंबुलेंस ड्राइवर कर रहा था ड्रेसर का काम, इधर ड्रेसर बना अकाउंटेंट, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
- जूट उत्पादको को सरकार का तोहफा: मोदी कैबिनेट का फैसला बड़ा फैसला, 6 प्रतिशत MSP में किया इजाफा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक